बहुत से लोग अक्सर दूसरे व्यक्ति को चापलूस कहते नजर आते हैं. अगर कोई सच में किसी से प्रभावित है और उसकी तारीफ करता है तब भी वह चापलूस कहलाता है.
ऐसे में ये समझना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर चापलूस कहेंगे किसे?
चापलूस लोग अपनी बातों और व्यवहार से सामने वाले को खुश करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी असलियत छिपी नहीं रहती.
ऐसे लोग अक्सर अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए दूसरों की झूठी प्रशंसा करते हैं. यहां चापलूस लोगों की 5 प्रमुख आदतें बताई गई हैं, जो उनकी पहचान में मदद कर सकती हैं:
चापलूस लोग हर बात पर जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं, चाहे सामने वाला सही हो या गलत.
जरूरत से ज्यादा तारीफ
ये लोग हमेशा ऐसी बातें कहते हैं जो सामने वाले को अच्छी लगें, लेकिन सच्चाई बताने से बचते हैं.
सच्चाई को छिपाना
वे हर परिस्थिति में अपनी राय बदल लेते हैं ताकि सामने वाले को लगे कि वे पूरी तरह सहमत हैं.
हर किसी से सहमत रहना
चापलूसी का मकसद अक्सर अपनी निजी फायदों को पूरा करना होता है. वे दूसरों की मदद सिर्फ अपने लाभ के लिए करते हैं.
स्वार्थपूर्ण उद्देश्य
ऐसे लोग दूसरों की झूठी तारीफ करते हुए दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश भी करते हैं, ताकि उनकी खुद की छवि अच्छी बने.