किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसकी आदतों से परखा जा सकता है.
अच्छे और बुरे व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों में मुख्य अंतर उनकी सोच, व्यवहार और दूसरों के प्रति उनके रवैये में होता है.
कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जो यह साफ तौर पर दिखाती हैं कि व्यक्ति स्वभाव में संकीर्ण, नकारात्मक या 'घटिया' हो सकता है.
ऐसे लोग न केवल अपने जीवन को मुश्किल बनाते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी परेशानियां खड़ी करते हैं. यहां 5 ऐसी आदतें बताई गई हैं जो घटिया व्यक्ति की पहचान कराती हैं.
घटिया व्यक्तित्व वाले लोग अक्सर दूसरों के खिलाफ चोरी चुपके बात करते हैं और उनकी बुराई करते हैं. ये लोग दूसरों को नीचा दिखाने और अपने फायदे के लिए रिश्तों में दरार डालने का काम करते हैं.
बुराई
ऐसे लोग दूसरों की सफलता को सहन नहीं कर पाते. वे अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष देते हैं और दूसरों की तरक्की को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.
जलन
घटिया आदमी हर स्थिति में केवल कमी और समस्याएं ढूंढता है. यह आदत उसे खुशियों से दूर रखती है और दूसरों के लिए भी नकारात्मकता फैलाने का कारण बनती है.
नकारात्मकता
झूठ और छल-कपट ऐसे व्यक्तित्व की खासियत होती है. ये लोग अपनी बात को सही साबित करने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं और दूसरों का भरोसा तोड़ते हैं.
झूठे, फरेबी
घटिया व्यक्तित्व के लोग अपने शब्दों और कामों से दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. वे दूसरों की भावनाओं की कद्र नहीं करते और अपमानजनक भाषा या ताने देने में झिझकते नहीं.