Dec 5, 2024, 11:25 PM IST
इस सीजन शादियों में दिख रहे ये 5 बड़े बदलाव
Rahish Khan
हर साल नवंबर के महीने से शादियों का दौर शुरू हो जाता है. अगले 3-4 महीने चारों तरफ शादियों की चकाचौंध रहती है.
बदलते समय के साथ शादी का स्वरूप भी बदल रहा है. इस सीजन दूल्हा-दुल्हन के अरेंजमेंट से लेकर बजटिंग तक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.
वेडमेगुड सर्वे के मुताबिक, 2024 में एक-तिहाई से ज्यादा कपल्स ऑनलाइन ऐप्स के माध्यम से शादी बंधन तक पहुंचे.
वहीं, 32% कपल्स मैचमेकर या रिश्तेदारों की पसंद से शादी कर रहे हैं. इतना ही नहीं Wedding Invitation का ट्रेंड भी बदला है.
पहले लोग शादी आमंत्रण के लिए कार्ड देते थे, लेकिन अब Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया के जरिए Invite करने लगे हैं.
इस सीजन शादी से पहले 90 सेकंड का 'पोस्ट वेडिंग सोशल मीडिया सिजल रील' काफी ट्रेंड कर रहा है.
कपल्स अब डेस्टिनेशन वेडिंग को ज्यादा काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें खासकर जयपुर, गोवा या साउथ की कुछ जगहों पर.
शादी के खर्चों की बात करें तो मां-बाप पर बोझ कम हो गया है. दूल्हा-दुल्हन शादी का 70% खर्च खुद ही उठा रहे हैं.
हनीमून डेस्टीनेशन की बात की जाए तो ज्यादातर कपल्स मालदीव, थाईलैंड, सिंगापुर जैसे देश को पसंद कर रहे हैं.
Next:
सोने-चांदी के तारों से बनती है ये साड़ी, लाखों में होती है कीमत
Click To More..