सास-बहू के रिश्ते की अवधारणा मां-बेटी के रिश्ते जैसी मानी जाती है, लेकिन इसके उलट यह रिश्ता नोकझोंक और तकरार वाला बना रहता है.
सास-बहू के रिश्ते में आमतौर पर खटास इस कारण आती है, क्योंकि ज्यादातर सास बहू को बेटी जैसे नहीं बल्कि दूसरे तरीके से ट्रीट करती हैं.
सास-बहू के बीच का रिश्ता हालांकि बेहद मीठा बन सकता है. इसके लिए सास और बहू, दोनों को अपनी कुछ आदतें बदलनी पड़ती हैं.
हम आपको सास की वे 5 आदतें बताएंगे, जिनसे उनकी बहुएं इतनी परेशान हो जाती हैं कि अपने मायके तक में सास की बुराई करती हैं.
सास की हर समय रोकटोक की आदत अपना घर छोड़कर आई लड़की के लिए बहू के तौर पर नए घर को अपनाने में रोड़ा बन जाती है.
नई-नवेली बहू को मायके की बार-बार याद सताती है. ऐसे में यदि सास बहू को बार-बार मायके जाने पर टोके तो दोनों में तकरार लाजिमी है.
कई सास बहू की हर बात पर मुंह बनाती हैं. यह आदत भी बहुओं के मन में सास की निगेटिव इमेज बनाती है और फिर बात बिगड़ती चली जाती है.
सास यदि बहू के हर काम में कमी निकालती है तो यह आदत भी तकरार कराती है और धीरे-धीरे बहू का मन अपनी सास से उचटता जाता है.
हर सास की चाहत अपनी बहू के पूरी तरह परफेक्ट होने की होती है. ऐसे में सास बहू पर जबरन कई बातें थोपने लगती हैं, जो दोनों का रिश्ता बिगाड़ देती है.
भले ही सास-बहू के बीच ये आदतें रिश्ते बिगाड़ देती हों, लेकिन यह भी सच है कि कुछ बातों को ध्यान में रखकर सास-बहू के रिश्ते को प्यार के बंधन में भी बदला जा सकता है.