Nov 3, 2024, 01:12 PM IST
मुगल बादशाहों की ये 3 बुरी आदतें ही बनीं साम्राज्य के सत्यानाश की वजह
Smita Mugdha
मुगलों ने भारत पर 200 से ज्यादा साल तक राज किया लेकिन कुछ बादशाहों की अय्याशी साम्राज्य को ले डूबी.
मुगल सल्तनत के कमजोर पड़ने के पीछे कई राजनैतिक कारण हैं जिसमें सेना का आधुनिकीकरण नहीं करना एक वजह है.
मुगल सल्तनत के पतन के लिए बाद के बादशाहों की कुछ बुरी आदतें भी जिम्मेदार रहीं जिसने भारत के इतिहास को बदल दिया.
औरंगजेब के बाद के लगभग सभी मुगल बादशाह बेहद अय्याश थे और उनका ज्यादातर वक्त महफिलों में बीतता था.
मोहम्मद शाह रंगीला समेत दूसरे बादशाह राजकाज के बजाय मुजरा देखने और औरतों के साथ ज्यादा वक्त बिताते थे.
मुगल बादशाहों ने बाकी दुनिया से खुद को काटे रखा और वह नई चीजें सीखने में असफल रहे.
यही वजह है कि अंग्रेजों के आधुनिक हथियार और कुशल सेना के सामने पारंपरिक यु्द्ध करने वाले कहीं नहीं टिके.
मुगल बादशाहों पर उनकी कुछ रानियों का बेहद प्रभाव रहने लगा था और वह सही-गलत के बजाय सिर्फ उन्हें खुश करने वाले फैसले लेते थे.
मुगल साम्राज्य के पतन के साथ ही भारत में अंग्रेजी राज स्थापित हुआ जिसने शोषण की नई कहानी ही लिखी.
Next:
रात में नहीं आती है नींद तो आज ही बदले ये आदतें
Click To More..