Nov 10, 2024, 08:25 AM IST
क्यों श्रापित है राजस्थान का ये गांव, एक रात में हो गया वीरान
Ritu Singh
राजस्थान का एक गांव ऐसा है जो जो रातों-रात गायब हो गया था और यहां आज भी जाने से लोग डरते हैं.
राजस्थान के जैलसमेर जिले के कुलधरा गांव की एक अनोखी और रहस्यमयी कहानी है.
कथानुसार पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा बसाया इस गांव में कभी 5 हज़ार से अधिक लोगों का घर था. लेकिन आज ये गांव वीरान और जर्जर हैं.
इस गांव में आपको एक भी इंसान नजर नहीं आएगा. यहां के आसपास के लोगों का कहना है कि इस गांव में कई सालों से भूतिया गंध आती है
ऐसा माना जाता है कि राजस्थान के कुलधरा गांव में सलीम सिंह नाम का एक क्रूर दीवान था. उसके क्रूर कृत्यों ने ग्रामीणों का जीवन दयनीय बना दिया था
एक बार इसी सालिम सिंह ने प्रधान की बेटी को परेशान किया था. साथ ही उसने उससे शादी करने का भी फैसला कर लिया था. हालांकि, प्रधान ने उन्हें मना कर दिया.
लेकिन सालिम ने उसका अपहरण कर लिया. इन घटनाओं से गांव के लोग नाराज हो गए और उन्होंने मुखिया के साथ बैठक की और गांव छोड़ने का फैसला किया.
उसी समय गांव से निकलते समय उस गांव के एक ब्राह्मण मुखिया ने सालिम सिंह को श्राप दे दिया. इस श्राप के अनुसार सलीम कभी भी गांव में नहीं रह पाएगा
इसके बाद गांव के सभी लोग चले गये. उसके बाद कभी वापस नहीं आये. इस घटना के कारण कुलधरा गांव एक शापित बन गया.
राजस्थान के लोग आज भी इस जगह पर जाकर रहने की हिम्मत नहीं करते . राजस्थान का कुलधरा गांव आज टूटे घरों और खंडहरों की एक रहस्यमयी मूर्ति मात्र है.
गांव का सन्नाटा और अंधेरा का साया लोगों को हैरत में डाल देता है.
Next:
ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए अपनाएं सुबह की ये 7 आदतें
Click To More..