Nov 11, 2024, 02:32 PM IST

रामभद्राचार्य जी ने सफलता के लिए बताई हैं ये 4 आदतें जरूरी

Smita Mugdha

हिंदू समाज में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी का नाम बड़े ही आदर सम्मान के साथ लिया जाता है. 

रामभद्राचार्य जी रामानंद संप्रजाय के चार प्रमुख जगद्गुरुओं में से एक हैं और कई भाषाओं के ज्ञाता हैं.

स्वामी रामभद्राचार्य जी देश के सबसे प्रतिष्ठित गुरुओं और कथावाचकों में से हैं और दुनिया भर में उनके श्रद्धालु हैं. 

अपनी कथाओं में वह हर इंसान के लिए कुछ आदतों को अपनाना सुखी जीवन के लिए बहुत जरूरी मानते हैं. 

रामभद्राचार्य जी का कहना है कि किसी भी इंसान को ज्ञान की ललक पूरी जिंदगी नहीं छोड़नी चाहिए और सीखने की कोशिश करनी चाहिए. 

स्वामी जी का मानना है कि हर इंसान को जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए, भले ही कभी उसने कुछ बुरा भी किया हो. 

रामभद्राचार्य जी दान देना जरूरी मानते हैं. उनका कहना है कि अपनी आय का एक हिस्सा समाज कल्याण में देना चाहिए. 

रामभद्राचार्य जी का कहना है कि सनातन धर्म में सत्य सर्वोपरि है और हर इंसान को जीवन में झूठ से दूर रहना चाहिए. 

स्वामी रामभद्राचार्य जी का कहना है कि दूसरों में कमियां निकालने की आदत अपनाने के बजाय खुद के प्रति ईमानदार रहना चाहिए.