Feb 8, 2025, 11:30 PM IST
Shweta Tiwari की तरह पहनें स्टाइलिश साड़ी, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
Saubhagya Gupta
श्वेता तिवारी अक्सर अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती हैं.
उनके वार्डरोब में आपको इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर देखने को मिल जाएंगे.
हालांकि उनकी साड़ी लुक काफी चर्चा में रहते हैं. वो साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं. आप भी उनसे आइडिया ले सकते हैं.
इस ब्लैक साड़ी को उन्होंने एक बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में पहना है और किसी भी यंग गर्ल को उनका यह लुक बेहद अच्छा लगेगा.
हर स्टाइल श्वेता का बेहद अलग होता है. इस लुक को भी वो बेहद खूबसूरती के साथ कैरी कर रही हैं.
श्वेता हर मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. उसका साड़ी पहनने का स्टाइल महिलाओं को खासतौर पर पसंद भी आता है.
श्वेता साड़ी को ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए स्टाइलिश ब्लाउज का इस्तेमाल करती हैं जिससे आप भी आइडिया ले सकते हैं.
इनका साड़ी पहनने का अंदाज लोगों को बेहद भाता है. आप भी साड़ी पहनती हैं तो अपने पुराने साड़ी पहनने के स्टाइल को चेंज करें.
वो मॉर्डन से लेकर पारंपरिक और प्रचलित तरीके से साड़ी पहनना पसंद करती हैं.
उनका साड़ी लुक पब्लिक के बीच आते ही फेमस हो जाता है. सिंपल सी साड़ी में भी श्वेता का लुक देखने लायक होता है.
Next:
Mrs के अलावा Zee5 पर हैं बॉलीवुड की ये 10 शानदार फिल्में
Click To More..