Jun 19, 2025, 05:19 PM IST

44 की उम्र में Shweta Tiwari के बाल हैं सिल्की-घने, घर में बनाती हैं खास Hair Pack

Saubhagya Gupta

44 की उम्र में श्वेता तिवारी के बाल सिल्की, घने और लंबे हैं. वो अपने बालों का खास ख्याल रखती हैं और नेचुरल प्रोजक्ट इस्तेमाल करती हैं.

श्वेता तिवारी की स्किन ही नहीं बाल भी काफी घने और खूबसूरत हैं. वो इनका खास ख्याल रखती हैं.

बालों की देखभाल के लिए एक्ट्रेस खास रूटीन भी फॉलो करती हैं. इसमें घर के बनी चीजों का इस्तेमाल होता है.

श्वेता तिवारी ने बताया था कि वो अंडा और नींबू का रस मिलाकर एक हेयरमास्क तैयार करती हैं.

इसे वो बालों पर 20 मिनट के लिए लगाती हैं और फिर हेयर वॉश कर लेती हैं.

वो बालों में जैतून यानी olive oil लगाती हैं. साथ ही आंवला और दही जैसे DIY हेयर मास्क का उपयोग करती हैं.

वह तेल लगाने से पहले अपने बालों को धोने से बचती हैं. साथ केमिकल या स्टाइलिंग का उपयोग कम से कम करती हैं.

साथ ही वो हेल्दी डाइट भी फॉलो करती हैं जिससे उनकी स्किन और बालों में चमक बनी रहती हैं.