Feb 8, 2025, 08:22 PM IST
Shilpa Shetty के ये 10 साड़ी लुक हैं एकदम ट्रेंडी, आप भी करें ट्राई
Saubhagya Gupta
साड़ी को हर उम्र की महिलाएं काफी पसंद करती हैं. इनका ट्रेंड हर सीजन में बना रहता है.
साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसमें शिल्पा शेट्टी अक्सर नजर आती हैं.
सिंपल हो या हैवी साड़ी, शिल्पा हर लुक में काफी सुंदर लगती हैं.
ऑफिस की पार्टी हो या फिर हो कॉलेज का फेयरवेल आप शिल्पा के इन साड़ी लुक से आइडिया ले सकते हैं.
शिल्पा की ये साड़ी भी बहुत खूबसूरत है जिसे भी उन्होंने एक मॉडर्न टच दिया हुआ है.
शिल्पा की ये मल्टीकलर की साड़ी बेहद खूबसूरत है. इसमें उन्होंने हैवी ब्लाउज और नेकलेस पहना है.
इस येलो कलर की साड़ी को आप ऑफिस या छोटे फंक्शन में पहन सकते हैं.
इसमें एक्ट्रेस का मेकअप सिंपल रखा है जो साड़ी के साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है.
49 साल की उम्र में भी शिल्पा काफी फिट हैं और साड़ी में काफी सुंदर लगती हैं.
शिल्पा शेट्टी की डेनिम साड़ी आपको जरूर पसंद आएगी. ये काफी अलग हटके है.
Next:
2024 के इन 7 Pakistani ड्रामा को खूब किया गया पसंद
Click To More..