Jan 15, 2025, 02:38 PM IST

क्या रम पीने से सच में लगती है गर्मी?

Aman Maheshwari

शराब के शौकीन लोग सर्दियों में रम और ब्रैंडी पीना खूब पसंद करते हैं. खासकर बर्फीले इलाकों में और ठंड वाली जगह पर रम पीते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि, रम पीने से शरीर को गर्मी का अहसास होता है और ठंड नहीं लगती है. लेकिन यह बात कितनी सच है इसके बारे में जानते हैं.

चलिए जानते हैं कि, रम पीने से सच में गर्मी लगती है या यह सिर्फ एक मिथक है. इस बारे में वाशिंगटन पोस्ट में छपे आर्टिकल में जिक्र है.

वाशिंगटन पोस्ट में छपे आर्टिकल के अनुसार, प्रोफेसर कीथ हम्फ्रीज कहते हैं कि, रम पीने से रक्त वाहिकाएं फैल जाती हैं.

रक्त वाहिकाओं के फैल जाने से शरीर गर्म रहता है. रम पीने से ऐसे ही गर्मी का अहसास होता है जैसे सर्दियों में धूप में बैठने पर होता है.

सर्दी में गर्माहट का अहसास पाने के लिए लोग रम और ब्रैंडी पीते हैं. हालांकि, माना जाता है कि, इससे सिर्फ गर्मी का असहास होता है. यह सर्दी का कोई स्थायी उपाय नहीं है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.