Jun 25, 2025, 12:21 AM IST

Prada ने पेश की 'कोल्हापुरी चप्पल', कीमत 1 लाख रुपये जोड़ी, जानें इसकी खासियत

Rahish Khan

इटली का लग्जरी फैशन ब्रांड प्राडा (Prada) ने मार्केट में चप्पल लेकर आया है. जिसकी कीमत ने सबके होश उड़ा दिए हैं.

प्राडा ने मिलान में Men's Spring/Summer 2026 कलेक्शन पेश किया है. जिसमें 'कोल्हापुरी चप्पल' जैसी दिखने वाली चप्पल भी मार्केट में उतारी हैं.

इस चप्पल की एक जोड़ी की कीमत वहां करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है. जबकि सबसे कम यह 250 रुपये में मिलेगी.

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बनने वाली 'कोल्हापुरी चप्पलों' की पहचान दुनियाभर में हैं. यह चप्पल हाथ से लेदर से बनाई जाती है.

भारतीय डिजाइनर इस बात से खुस हैं को देसी डिजाइन को इंटरनेशनल फैशन में जगह मिल रही हैं. लेकिन प्राडा की ओर से इसकी जड़ों का जिक्र नहीं करने से नाराजगी है.

प्राड की इन चप्पलों को देखने से साफ-साफ नजर आ रहा है कि कोल्हापुरी की कॉपी है. 

सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि इंटरनेशनल फैशन ब्रांड भारतीय फैशन को क्यों क्रेडिट नहीं देते.

Prada दुनियाभर में अपने हैंडबैग, चश्में, जूते, रेडी-टू-वियर कपड़े, इत्र और अन्य फैशन के सामानों के लिए फेमस है.