May 20, 2025, 08:29 PM IST
दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जो भारत के कुछ शहरों या राज्यों के नाम से मिलते-जुलते हैं. आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में...
भारत की राजधानी दिल्ली का नाम अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में मौजूद एक छोटे से कस्बे से मिलता है, यह एक कम आबादी का ग्रामीण इलाका है.
स्कॉटलैंड के एक छोटे से गांव का नाम पटना है. इस गांव को बसाने वाले विलियम फुलर्टन के पिता ने भारत में काम किया था, वे भारत के पटना शहर से प्रभावित थे.
मुंबई, जिसे पहले बॉम्बे कहा जाता था, यह नाम फ्रांस के Bombaye नामक एक पुराने बंदरगाह कस्बे से मिलता-जुलता है, इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है.
इसके अलावा अमेरिका के ओहायो राज्य में कोलकाता नाम का एक शहर है और इसका नाम सीधे भारत के कलकत्ता से लिया गया है.
अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में सेलम नाम का एक फेमस जगह है, जो कि तमिलनाडु राज्य में स्थित सेलम से मिलता जुलता है.
भारत के हैदराबाद की तरह पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हैदराबाद नाम का शहर है, जो पाकिस्तान के हैदराबाद सिंध प्रांत में स्थित है.
भारत के इन बड़े शहरों का नाम विदेश के स्थानों से मेल खाना काफी इंट्रेस्टिंग सा लगता है...