Feb 25, 2024, 11:34 AM IST

Delhi NCR की इन 5 जगहों पर दिखेगा विदेश जैसा नजारा, धोखा खा जाएंगी आंखें

Aman Maheshwari

सभी की ख्वाहिश होती है कि वह विदेश में घूमने जाएं. लेकिन विदेश घूमने के लिए बिजी शेड्यूल से टाइम निकालना और भारी खर्चा करना बहुत ही मुश्किल है.

आप विदेश जाने की बजाय दिल्ली की कई जगहों पर घूम सकते हैं. यहां पर बिल्कुल विदेश जैसा नजारा देखने को मिलता है.

आज आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बताते हैं यहां का नजारा देखने में हू-ब-हू विदेश जैसा ही लगता है. चलिए इन जगहों के बारे में बताते हैं.

साउथ दिल्ली के साकेत में चंपा गली में कई सारे शानदार कैफे हैं. इसे पेरिस स्टाइल में डिजाइन किया गया है. यहां का नजारा विदेश जैसा लगता है.

गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स प्लेस विदेश जैसा लगता है. इस जगह कल्चर गली लोगों को खूब पसंद आती है. यहां घूमने के साथ ही रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जा सकते हैं.

नोएडा का ग्रैंड वेनिस मॉल इटैलियन थीम पर बनाया गया मॉल है. यहां पर घूमने के साथ ही ब्लू वॉटर वे पर बोट करने का मजा ले सकते हैं.

दिल्ली के सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर थीम पार्क है. यहां पर ताजमहल के साथ बाकि 6 अजूबों को बारीकि से डिडाइन करके बनाया गया है.

विदेश जैसा नजारा देखने के लिए लोटस टेंपल जा सकते हैं. यह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित ओपेरा हाउस की तरह है. यह कमल के फूल की आकृति का बना हुआ है. 

दिल्ली की इन 5 जगहों पर आपको विदेश जैसा नजारा देखने को मिलेगा. यह सभी जगहें घूमने के लिए बेस्ट प्लेस हैं.