Apr 29, 2025, 09:59 AM IST
पहलगाम सिर्फ स्विट्जरलैंड जैसे नज़ारों के लिए ही नहीं इन 5 चीजों के लिए है फेमस
Smita Mugdha
पहलगाम कश्मीर के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और यहां के सुंदर नजारे पूरी दुनिया के सैलानियों को आकर्षित करते हैं.
बर्फ की चोटियों से ढके सुंदर नजारे कलकल करती बहती नदी-झरने इस घाटी को अपार खूबसूरती से भरपूर बनाते हैं.
पहलगाम आने वाले पर्यटक यहां की खूबसूरती के साथ कुछ खास चीजें अपने साथ ले जाना नहीं भूलते हैं.
केसर एक महत्वपूर्ण कृषि उत्पाद है जो अपनी सुगंध और रंग के लिए जाना जाता है. पहलगाम का केसर बहुत प्रसिद्ध है.
पश्मीना शॉल दुनिया भर में अपनी कोमलता, गर्मी और बारीक डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है. पहलगाम के पश्मीना शॉल बहुत प्रसिद्ध हैं.
पहलगाम से सूखे मेवों का एक्सपोर्ट भारत के अलग-अलग हिस्सों में होता है. पर्यटक यहां से सूखे मेवे भी लेकर जाते हैं.
पहलगाम में अखरोट की लकड़ी से बने सुंदर नक्काशीदार सामान बनाने का काम सदियों से हो रहा है.
पहलगाम में मिलने वाले इलायची, दालचीनी और केसर जैसे स्थानीय मसाले अपनी खुशबू और खासियत के लिए प्रसिद्ध हैं.
पहलगाम के बारे में कहा जा सकता है कि कश्मीर की इस खूबसूरत जगह को प्रकृति ने भरपूर अंदाज में नवाजा है.
Next:
पहलगाम की तरह भारत में एक नहीं बल्कि 4 मिनी स्विट्जरलैंड, देखें 10 तस्वीरें
Click To More..