Jan 26, 2025, 04:02 PM IST

झगड़ालू और गुस्सैल होती हैं इस मूलांक की लड़कियां 

Ritu Singh

व्यक्ति की जन्म तिथि यानी मूलांक से उनके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है.

आज  आपको उस मूलांक के बारे में बताएंगे जिसमें जन्मी लड़कियां न केवल गुस्सैल होती हैं बल्कि इनका नेचर लड़ाकू भी होता है.

असल में ये सच में लड़ाकू या गुस्सैल नहीं होतीं, बल्कि ये दिल की साफ होती हैं और झूठ बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं.

दिखावटी और बनावटी लोगों के कारण ये गुस्सा होती हैं और कुछ भी गलत खुद या दूसरों के साथ होता देख लड़ पड़ती हैं.

असल में ये दिल की बहुत नर्म, इमोशनल और साथ देने वाली होती हैं लेकिन झूठे लोगों के साथ इनकी कभी नहीं बनती है.

तो चलिए ये भी जान लें कि ये सारी चीजें किस मूलांक वाली लड़कियों में देखता है.

 4, 13, 22 और 31 को अगर किसी का जन्म हुआ है तो वह मूलांक 4 कहलाता है. इनका ग्रह स्वामी राहु होता है.

मूलांक 4 वाले लोग तार्किक रूप से सक्षम होते हैं. इनकी तर्क-वितर्क की क्षमता बहुत अच्छी रहती है.

मूलांक 4 वाले लोग अपनी बात जल्दी किसी से शेयर नहीं करते हैं. इनके दिल और दिमाग में बहुत से राज दफन रहते हैं.