Aug 16, 2024, 10:10 AM IST
मुगलकाल में हरम से बाहर आने में क्यों कांपती थी महिलाएं
Nitin Sharma
मुगल शासकों ने 300 सालों तक राज किया था. इनमें कई शासक बेहद अय्याश थे.
मुगलकाल में बादशाहों ने अपनी अय्याशियों के लिए हरम बनाया था.
हरम में बादशाह की बेगम, दासियां और हजारों सेविकाएं रहती थीं.
हरम में सिर्फ बादशाह को जाने की इजाजत होती थी. उनके अलावा कोई पुरुष यहां तक नहीं पहुंच सकता था.
राजा हरम में मौजूद महिलाओं से नृत्य कराने से लेकर मनपसंद अलग अलग रानियों, दासियों और सेविकाओं के साथ वक्त बिताता था.
हरम में रहने वाली महिलाएं चाहकर भी इसका विरोध नहीं कर सकती थी. उन्हें इससे बाहर निकलने में भी डर लगता था.
इसकी वजह हरम से बाहर निकलने पर सीधे मौत की सजा दी जाती थी.
हरम में महिलाओं पर नजर रखने के लिए किन्नरों को तैनात किया जाता था, जो औरतों जैसे ही दिखते थे और उन पर निगाह रखते थे.
Next:
नहाने से पहले या बाद, जानें बालों में तेल लगाने का सही तरीका
Click To More..