Nov 5, 2024, 03:11 PM IST
मुगल हरम में रातभर सोने को तरसती थीं महिलाएं, होते थे ये गंदे काम
Nitin Sharma
मुगलों ने भारत पर करीब 300 साल तक राज किया था. ऐसे में मुगलकाल की कई कहानियां सामने आती हैं.
मुगलकाल में शासक हरम जरूर बनाते थे. हरम बादशाहों के अय्याशी का अड्डा हुआ करता था.
हरम में रानियों से लेकर दासियां समेत करीब 5000 महिलाएं रहती थीं.
हरम में रहने वाली रानियों से लेकर दासियों और महिलाओं तक रात को सोने के लिए तरसती थी.
इसकी वजह हरम में बादशाह का रात के समय पहुंचना था. उनके पहुंचते ही रात भर नाच गाना चलता था.
हरम में महिलाएं बादशाह के लिए शराब परोसती थीं. वहीं बादशाह अपनी मनपसंद रानी या अन्य महिलाओं के साथ वक्त बिताते थे.
बादशाह के शराब पीने से लेकर मनोरंजन का यह सिलसिला रात से लेकर अगले दिन सुबह और शाम तक चलता था.
बादशाह के वापस न जाने तक हरम में मौजूद महिलाएं सो नहीं पाती थी.
Next:
ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए अपनाएं सुबह की ये 7 आदतें
Click To More..