Aug 18, 2024, 07:52 AM IST
इस तवायफ को पाने के लिए अकबर ने बना लिया था बंदी
Nitin Sharma
तवायफ का शब्द सुनते ही बहुत से लोग उन्हें गलतकामों से जोड़कर देखते हैं, लेकिन तवायफों का जिस्मफरोशी से कोई लेना देना नहीं है.
तवायफें अपने नाच गाने के हुनर व अदाओं के लिए जानी जाती थीं. हालांकि बहुत से राजा उनके दिवाने थे.
तवायफों में से एक बेहद खूबसूरत तवायफ ऐसी भी थी, जिसका दिवाना मुगल अकबर था.
मुगल अकबर ने इस खूबसूरत तवायफ रूपमती को पाने के लिए हर संभव प्रयास किया.
तवायफ रूपमती के सुंदरता के आगे अच्छी अच्छी रानियां का फीका पड़ना था. मुगल अकबर रूपमती को अपने हरम में रखना चाहता था.
वहीं मालवा का शासक बाज बाहदुर भी रूपमती की कला और गायन से मंत्रमुग्ध था. तवायफ रूपमती भी शासक बाज बहादुर की दीवानगी को देखकर उनकी दिवानी हो गई थी.
शासक बाज बहादुर ने तवायफ रूपमती को अपनी रानी बना लिया था. इसका पता लगते ही अकबर ने उन पर हमला कर दिया.
अकबर ने रूपमती को पाने के लिए बाज बहादूर को मारकर तवायफ को बंदी बनाकर अपने पास रख लिया था.
लेकिन अकबर तवायफ रूपमती को अपना बनाता. उससे पहले ही रूपमती ने अपनी जान दे दी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Next:
नहाने से पहले या बाद, जानें बालों में तेल लगाने का सही तरीका
Click To More..