May 12, 2025, 04:54 PM IST

मेहंदी में इन चीजों को मिलाकर लगाने से बालों में मिलेगी गजब की शाइन

Jyoti Verma

अक्सर औरतें अपने बालों में हरी मेहंदी लगाती हैं, ताकि बालों में अच्छा रंग चढ़े और सफेद बाल न दिखे. 

वहीं, आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं, जिन्हें बालों में मेहंदी के साथ मिलाकर लगाने से गजब की शाइन मिलेगी. चलिए जानते हैं.

मेहंदी में आंवला पाउडर मिलाकर लगाने से बाल मजबूत बनते हैं और इसमें अच्छी शाइन भी आती है.

इसके अलावा मेहंदी में अंडा मिलाकर लगाने से भी अच्छी शाइन आती है. इससे भी बाल मजबूत बनते हैं.

इसके अलावा मेहंदी में अंडा मिलाकर लगाने से भी अच्छी शाइन आती है. इससे भी बाल मजबूत बनते हैं.

इन सभी के अलावा  मेहंदी में सूखे गुड़हल के फूलों को पीसकर मिलाने से भी बालों में रंग और शाइन दोनों बेहतर होते हैं. 

मेहंदी में मेथी दाना पीसकर मिलाकर लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और इससे अच्छी शाइन भी आती है.

मेहंदी को चाय पत्ती के पानी  से घोलकर लगा सकते हैं. इससे बालों में रंग अधिक गहरा और चमकदार होता है. साथ ही इससे बाल और भी सॉफ्ट, शाइनी बनते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए है. डीएनए इसकी पुष्टि नहीं करता)