Jan 27, 2025, 08:19 AM IST

कंजूस लोगों में जरूर होती हैं ये 5 आदतें

Smita Mugdha

हमारे आसपास हर तरह के लोग होते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुले हाथों से जमकर पैसा खर्च करते हैं. 

दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खुलकर पैसा खर्च करना तो दूर जरूरी चीजों पर भी पैसे नहीं खर्चते. 

जरूरी चीजों पर भी कटौती करने वाले ऐसे लोगों को कंजूस कहा जाता है, जो हमेशा सिर्फ पैसे बचाने में लगे रहते हैं. 

हर वक्त पैसे बचाने में जुटे रहने वाले इन लोगों में कुछ आदतें बहुत कॉमन होती हैं, जानें कौन सी हैं ये आदतें.

कंजूस लोगों की एक आदत होती है कि वो कभी भी न बिल देने के लिए आगे बढ़ेंगे और न ही बिल शेयर करने के लिए कहेंगे. 

कंजूस व्यक्ति हर जगह बैठकर खर्च न करने के बहाने बनाता रहता है और हमेशा कम से कम पैसों में काम चलाने की कोशिश करते हैं. 

कुछ लोगों की आदत होती है कि वो जरूरी चीजों पर भी खर्च नहीं करते और ऐसे लोग इसे बचत का नाम देने की कोशिश करते हैं. 

महंगे शौक पर पैसे उड़ाना या उधार लेकर अय्याशी की जिंदगी जीना बुरी बात है, लेकिन जरूरत में भी कटौती करना भी ठीक नहीं है.

इसलिए कहा जाता है कि पैसों के मामले में भी मध्यम मार्ग ही ठीक है यानी कि आय, खर्च और बचत में संतुलन होना चाहिए.