Dec 7, 2024, 12:04 AM IST

इस 7वीं पास महिला की क्यों हैं Nita Ambani दीवानी

Kuldeep Panwar

साड़ी हर भारतीय घर का परिधान है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि फिर भी महज साड़ी बांधने के बूते पर कोई लाखों रुपये कमा सकता है?

यदि हम कहें कि एक 7वीं पास महिला साड़ी बांधने की कला के बूते ही महज कुछ मिनट के अंदर लाखों रुपये की कमाई कर लेती है, तो क्या कहेंगे.

यह महिला है मशहूर साड़ी ड्रेपर डॉली जैन, जिसके बिना देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के परिवार तक का फंक्शन पूरा नहीं होता है.

अंबानी परिवार में कोई भी फंक्शन हो या नीता अंबानी को किसी खास फंक्शन में साड़ी पहनकर जाना हो तो सबसे पहले डॉली जैन को याद किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि डॉली जैन साड़ी पहनाने के बदले कितनी फीस लेती हैं? उनकी फीस एक बार साड़ी पहनाने के लिए लाखों रुपये में है.

डॉली ने पहली बार साड़ी बांधने के बदले 250 रुपये लिए थे. आज वे साड़ी की ड्रेपिंग के हिसाब से 25 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की फीस लेती हैं. 

बंगलुरु में पली-बढ़ीं डॉली जैन की ससुराल कोलकाता में थी, जहां सास ने उनके सामने केवल साड़ी पहनने की शर्त रखी, जिससे उनकी जिंदगी बदल गई.

21 साल की डॉली जैन पहले सास की शर्त सुनकर बेहद रोई. शुरुआत में उन्होंने मजबूरी में साड़ी पहनी, लेकिन फिर उन्हें भी साड़ी बेहद भाने लगी.

एक इंटरव्यू में डॉली ने बताया कि पहली बार साड़ी ससुराल वालों के शादी के लिए देखने आने पर पहनी थी. आज साड़ी ही उनकी लाइफ है.

साड़ी पहनते समय अलग-अलग तरह के प्रयोग करने की बदौलत डॉली आज 357 अलग-अलग स्टाइल की साड़ी पहनाने की कला जानती हैं.

वे हैदराबादी, गुजराती, असमिया, राजस्थानी हर तरीके की साड़ी पहनाना जानती हैं. उनका यूनिक स्टाइल और खास अंदाज माना जाता है.

फैशन जगत में सेलीब्रेटी का दर्जा रखने वाली डॉली जैन की साड़ी ड्रेपिंग में ट्रेडिशन और मॉडर्न दोनों कॉम्बिनेशन का टच दिखाई देता है.

साड़ी ड्रेपिंग को करियर बनाने के लिए लोगों के ताने तक सुनने वाली डॉली जैन ने अपने इसी शौक को प्रोफेशन में बदलकर सभी को हैरान कर दिया.

साल 2010 में महज 18.5 सेकंड में साड़ी पहनाकर सबसे तेज साड़ी पहनाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं.

डॉली के क्लाइंट्स में नीता अंबानी, ईशा अंबानी, अंबानी फैमिली की बहुएं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के अलावा दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर जैसे नाम हैं.