Jan 13, 2025, 09:06 AM IST

दिल्ली से कैसे पहुंचे महाकुंभ? यहां देखें पूरी डिटेल

Aman Maheshwari

महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश प्रयागराज में लग रहा है. महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. कुंभ मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक लगेगा.

आप दिल्ली से महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन रास्तों से पहुंच सकते हैं. दिल्ली से महाकुंभ जाने के लिए आप अलग-अलग रूट को चुन सकते हैं.

आप महाकुंभ में जाने के लिए सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग को चुन सकते हैं. आइये आपको इन तीनों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

महाकुंभ प्रयागराज के लिए आप ट्रेन से जा सकते हैं. दिल्ली से प्रयागराज के लिए कई ट्रेनें चलती हैं. प्रयागराज के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, और हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से जा सकते हैं.

अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो बस से जा सकते हैं. दिल्ली से प्रयागराज के लिए कई प्राइवेट और सरकारी बसें चलती हैं. रेल और बस से आप 500-1000 तक के खर्च में पहुंच सकते हैं. ट्रेन के कोच के हिसाब से खर्च बढ़ सकता है.

अगर आप जल्दी पहुंचना चाहते हैं तो हवाई जहाज से जा सकते हैं. दिल्ली से प्रयागराज के लिए कई फ्लाइट हैं. आप हवाई अड्डे से कुंभ मेला बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.

इन सभी के अलावा अपनी कार से जाने के लिए आप एनएच-19 का रास्ता चुन सकते हैं. इससे आप 700 किलोमीटर का सफर कर 10-11 घंटे में महाकुंभ पहुंच सकते हैं.