Jan 16, 2025, 10:12 AM IST
महाकुंभ जा रहे तो जरूर खाएं प्रयागराज के 5 फेमस फूड्स
Aman Maheshwari
उत्तर प्रदेश प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. ऐसे में यहां पर देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं.
महाकुंभ जा रहे हैं तो आप प्रयागराज में संगम के तट पर डुबकी लगाने के साथ ही कई जगहों को घूम सकते हैं.
वहां पर घूमने के साथ ही आप प्रयागराज के फेमस फूड्स का मजा भी लें. आइये आपको वहां के फेमस स्ट्रीट फूड्स के बारे में बताते हैं.
महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो वहां की फेमस दही जलेबी खाना न भूलें. यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है.
इसके अलावा अंगूरी पेठा प्रयागराज में काफी फेमस है. यह फलों के रस और चीने से बनाया जाता है.
आप वहां जाकर प्रयागराज का प्रसिद्ध देहाती रसगुल्ला जरूर खाएं. प्रयागराज के बैरहना में एक फेमस दुकान है यहां का रसगुल्ला बहुत ही स्वादिष्ट होता है.
प्रयागराज का लौंग लता खाना न भूलें. यह मिठाई यूपी-बिहार और बंगाल में काफी प्रसिद्ध है. यह मैदे से बनती है और इसे चाशनी में डालकर परोसा जाता है.
कचौड़ी सब्जी प्रयागराज की बेहद स्वादिष्ट डिश है. आप उड़द दाल और देसी घी से बनी कचौड़ी के साथ आलू टमाटर की सब्जी जरूर ट्राई करें.
प्रयागराज में ये सभी स्ट्रीट फूड बहुत मशहूर है. आप महाकुंभ में स्नान करने के बाद यहां इन चीजों को जरूर खाएं.
Next:
शराब की एक बोतल पर सरकार कितनी कमाई करती है
Click To More..