May 13, 2025, 06:18 AM IST

सफेद बालों में नहीं टिकता हेयर कलर? ऐसे लगाएं तो महीनों काले रहेंगे बाल

Ritu Singh

बालों में कलर करते ही अगर आप शैंपू कर लें. तो कलर तुरंत उतरेगा.

बालों को बहुत ज्यादा धोने लगें या हार्ड शैंपू से धोना भी कलर उतार देता है.

सही अनुपात में अगर कलरेंट और डवलपर न लिया जाए तो कलर तुरत ही बालों के जड़ से हटने लगता है

बालों में कलर लंबा टीके इसके लिए कलर ट्यूब से दो हिस्सा कलरेंट और 1 हिस्सा डवलपर मिलाएं.

बाल कलर के शैंपू न लगाएं. केवल सादे पानी से बाल धोएं और बालों में शैंपू कम करें.

बाल में तेल लगाने से बचें और कलर प्रोटेक्शन शैंपू ही लगाएं.