May 22, 2025, 11:36 AM IST

सफलता के लिए गांठ बांध लें खान सर की ये 7 बातें

Aman Maheshwari

फेमस शिक्षक और यूट्यूबर खान सर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. वह अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

आप उनकी बताई बातों को जीवन में अपनाकर सफलता हासिल कर सकते हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

खान सर कहते हैं कि, इंसान का दिमाग हमेशा आराम चाहता है जब आपको दिमाग आराम करने को कहे तो उससे कहो पहले काम फिर आराम.

समय के महत्व को समझना चाहिए. समय के पास भी इतना समय नहीं है कि, आपको दोबारा समय दे सके. कोई भी फैसला लेने में समय न लगाएं.

व्यक्ति को हमेशा खुद के ऊपर इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए. अगर आप यह बात समझ गए तो सफलता से कोई नहीं रोक सकता है.

किसी की पहचान से मिला काम ज्यादा लंबा नहीं टिकता है लेकिन काम से मिली पहचान कभी नहीं मिटती है.

अगर आप तेज चलेंगे तो अपनों का साथ छूट जाएगा. धीरे चलेंगे तो अपने साथ छोड़ देंगे. इसलिए अपना रफ्तार में संतुलन बनाएं.

हर कोई व्यक्ति राजा नहीं होता है लेकिन आप गुलामों की तरह मेहनत करके राजा जरूर बन सकते हैं.

खान सर कहते हैं कि, अगर दिल लगाना है तो किताबों से लगाओ बेवफा भी निकलेंगी तो मुकद्दर बना देंगी.