Jun 4, 2025, 08:55 AM IST
मेहंदी में बस एक चीज मिलाते ही सफेद बाल परमानेंटली होंगे काले
Ritu Singh
अगर आपके सफेद बाल हैं तो आपको बस मेहंदी में केवल एक ही चीज मिला लें.
आपके बाल हमेशा के लिए काले हो जाएंगे. और खास बात ये है कि बिना कैमिकल के ही ऐसा संभव है.
मात्र 20 रुपये में आप अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं.
चलिए जानें कैसे अपने बालों को काला करने के लिए ये नेचुरल पेस्ट बनाएं.
इसके लिए आप 100 ग्राम मेहंदी और 100 ग्राम ही इंडिगो पाउडर लें और उसे पानी में घोल लें.
अब पहले से धुले बालों पर ये पेस्ट लगाकर 45 मिनट छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें.
देखिए कैसे आपके बाल बिना कैमिकल काले हो जाएंगे.
अगर आपके बाल ज्यादा सफेद हैं तो पहले एक बार मेहंदी लगाकर इसे खूब लाल कर लें और बाद में इंडिगो पाउडर पानी में घोल कर इस पर लगाएं.
Next:
बालों को घना-मजबूत बनाएंगे ये तेल, गर्मियों में ऐसे करें इस्तेमाल
Click To More..