May 25, 2025, 07:01 AM IST

शरीर पर छिपकली गिरना शुभ है या अशुभ? 

Ritu Singh

शरीर के कुछ हिस्सों पर छिपकली का होना भी कई बातों का संकेत देता है.  

 शकुंतला शास्त्र के अनुसार, यदि आपके शरीर पर छिपकली गिरती है, तो यह वित्तीय लाभ और सम्मान का संकेत देता है.

कंधे पर गिरने का मतलब है आपको किसी काम में विजय की प्राप्ति होगी. 

छिपकली का सिर पर गिरना पद में वृद्धि का संकेत माना जाता है. 

कमर के बीच में छिपकली का गिरना आर्थिक लाभ का संकेत है. 

 गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश प्राप्ति होगी. 

 नाक पर छिपकली गिरने का मतलब है कि आपका जल्‍द भाग्‍योदय होगा.

पेट पर छिपकली गिरने से आभूषण की प्राप्ति होती है 

कुल मिलाकर छिपकली का शरीर पर गिरना शुभ ही संकेत देता है.