May 14, 2025, 04:21 PM IST

आज ही छोड़ दी ये 5 आदतें तो जीवन में करेंगे खूब उन्नति

Nitin Sharma

महात्मा विदुर का संबंध द्वापर युग में कौरवों और पांडवों के बीच हुई महाभारत युद्ध से है. 

महाभारत युद्ध की घोषणा के बाद जब धृतराष्ट्र का मन विचलित हुआ तो उन्होंने महात्मा विदुर को बुलाया. 

महात्मा विदुर ने धृतराष्ट्र से कहा कि जो व्यक्ति जीवन में उन्नति चाहता है तो उसे इन 5 दुर्गुण और आदतों का त्याग जरूर कर देना चाहिए. 

जो भी व्यक्ति जीवन में उन्नति पाना चाहता है उसे अपनी नींद का त्याग करना होगा. ज्यादातर देर तक सोना लक्ष्य से दूर करता है. 

क्रोध किसी भी व्यक्ति की मति को भ्रष्ट कर देता है. इसलिए व्यक्ति को क्रोध नहीं करना चाहिए. यह आपसी रिश्तों को भी खराब कर देता है.

अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का डर या असमंजस और आत्मविश्वास की कमी है तो आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं. आप अपने कंफर्ट जोन में रहेंगे और यही आपकी तरक्की में बाधा है. 

जो लोग काम करने में आलस्य दिखाते हैं. काम को टालते रहते हैं. ऐसे लोगों की असफलता की वजह आलस्य ही होता है.

दीर्घ सूत्रता यानी किसी भी काम को लंबे सय तक या देरी तक करना. यह आपकी तरक्की में बाधा उत्पन्न करता है.