Feb 24, 2025, 08:06 AM IST

नए-नए अमीर बने लोगों को इन आदतों से पहचानें

Smita Mugdha

जो लोग खानदानी रईस होते हैं उनके बारे में कहा जाता है कि उनके मिजाज और तहजीब से पहचान सकते हैं. 

इसी तरह से नए अमीर बने लोगों को भी उनकी कुछ खास आदतों और तौर-तरीकों से पहचान सकते हैं. 

अक्सर ऐसा उन लोगों के साथ होता है जो पहली बार लाइफ में पैसा और लग्जरी देख रहे होते हैं और अपना अतीत भूल जाते हैं. 

इस तरह के लोगों को आप इनकी कुछ खास आदतों से पहचान सकते हैं जो ऐसे लोगों में काफी कॉमन होती है. 

ये लोग अपने मातहतों और सपोर्ट स्टाफ पर बात-बेबात भड़कने लगते हैं और कई बार उन्हें इंसल्ट भी करते हैं. 

ऐसे लोगों की पहचान आप उनके दिखावा करने की आदत से भी कर सकते हैं. अपनी हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर बताएंगे. 

नया पैसा आने पर कुछ लोगों की आदत हो जाती है कि वो दूसरों की या कम पैसे वालों की हर चीज को हेय दृष्टि से देखने लगते हैं.

ऐसे लोग खुद को दिखाते हैं कि इन्हें सिर्फ महंगी, ब्रांडेड और लग्जरी चीजों का ही शौक है और वही यूज करते हैं.