Apr 14, 2024, 11:30 AM IST

लाल-लाल तरबूज असली या नकली? तुरंत करें पहचान

Ritu Singh

गर्मियों में लाल-लाल तरबूज देख कर मन ललचा जाता है तो पहले ये चेक कर लें कहीं आप कैमिकल वाला तो नहीं खा रहे.

इसलिए जब भी तरबूज लेने जाएं पहले चेक कर लें कि ये असली है भी की नहीं.

आजकल तरबूज को लाल करने के लिए कैमिकल रंग, मीठा करने के लिए आर्टिफिशियल स्वीटनर का यूज होता है.

अगर आर्टिफिशियल तरीके से तरबूज को पकाया गया है तो उसे कैसे पहचाने जान लें.

जब भी तरबूज लेने जाएं आप अपने साथ एक टिशू पेपर जरूर ले जाएं.

तरबूज पर ये टिशू पेपर रख दें अगर तरबूज पर रखा टिशू साफ निकलता है या बहुत ही हल्का रंग आता है तो तरबूज असली है.

अगर तरबूज पर रखा टिशू लाल या पीला हो जाए तो समझ लें तरबूज में मिलावट की गई है.