May 24, 2025, 06:08 PM IST

ओवर पजेसिव पार्टनर में होती हैं ये आदतें

Abhay Sharma

पजेसिव होना प्यार भरे रिश्ते के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पजेसिव होना कई बार रिश्तों में दूरियां बढ़ा देती हैं. 

इसलिए यह पहचानना बहुत ही जरूरत है कि कहीं आपका पार्टनर ज्यादा पजेसिव तो नहीं है? इसके लिए इन आदतों पर गौर जरूर करें... 

अगर पार्टनर बार-बार फोन करके एक-एक चीज पूछता रहता है, जैसे आप कहां हैं, किसके साथ हैं, कब लौटेंगे तो इस आदत को अनदेखा न करें. 

आपका फोन चेक करना, इतना ही नहीं पोस्ट, कमेंट्स, लाइक्स और कौन फोटो पर रिएक्ट कर रहा है, इसपर नजर रखना ओवर पजेसिव की निशानी है. 

इसके अलावा ओवर पजेसिव पार्टनर आपको क्या पहनना है, किससे बात करनी है, कहां जाना है, यह सब कुछ वो तय करना चाहते हैं. 

वही छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होना या भावनात्मक ब्लैकमेल करना ओवर पजेसिव पार्टनर की निशानी है, आपको इस आदत पर गौर करना चाहिए. 

इसके अलावा ओवर पजेसिव पार्टनर जब आप उनकी किसी बात से असहमत हों तो बुरा महसूस कराते हैं. ऐसा महसूस कराते हैं जैसे आपने कोई गुनाह कर दिया है.  

पार्टनर अगर ओवर पजेसिव हो तो यह आपके लिए इमोशनल स्ट्रेस का कारण बनने से लेकर मेंटल हेल्थ तक पर असर डाल सकता है.