Oct 20, 2024, 08:44 AM IST
ग्लोइंग स्किन के लिए रात में लगाएं ये फेस सीरम
Ritu Singh
अगर आप 30 वाला निखार कायम रखना चाहते हैं तो रात में स्किन केयर जरूर करें.
रात में सोने से पहले चेहरे को धोकर विटामिन सी सीरम लगाना शुरू कर दें.
इससे चेहरे का रंग भी साफ होगा और दाग-धब्बे के साथ ही स्किन पर टाइटनेस और निखार आएगा.
इस सीरम को आप घर पर ही बना सकती हैं. इसके लिए आपको चाहिए होगा संतरे या नींबू का छिल्का.
नींबू या संतरे के 50 ग्राम छिलके को नारियल के तेल में मुरझाने तक धीमी आंच पर पका लें और छान कर ठंडा कर लें.
एक कप तेल में आप 2 चम्मच कैस्टर ऑयल और 5 चम्मच ग्लिसरीन मिक्स कर दें. फिर कुछ बूंदे इसमें विटामिन ई की भी डाल दें.
अब रोज रात को सोने से पहले इस सीरम को लगा कर 15 मिनट का मसाज करें और फिर एक्सेस तेल को टिशू से पोछ दें.
अगली सुबह ही आपको अपने स्किन के रंग, टोन और टैक्चर में फर्क दिखने लगेगा.
महीने भर में स्किन सिल्की, शाइनी और टाइट होने के साथ स्मूद भी होगी.
Next:
हड्डियों के बीच से यूरिक एसिड निचोड़ लेती हैं ये 8 चीज
Click To More..