Feb 11, 2025, 09:07 PM IST

शराब में कितना सोडा मिलाकर पीना चाहिए?

Aditya Katariya

अक्सर कई लोग शराब में सोडा मिलाकर पीना पसंद करते हैं.

ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि शराब में कितना सोडा मिलाकर पीना सही होता है.

सोडा शराब के स्वाद को कम कर देता है और उसे मीठा बना देता है. सोडा में कार्बोनेशन होता है जो शराब के असर को जल्दी दिखा सकता है.

आम तौर पर शराब और सोडा का अनुपात 1:2 या 1:3 रखा जाता है. यानी अगर आप 30 ml शराब ले रहे हैं तो उसमें 60 ml या 90 ml सोडा मिला सकते हैं.

कुछ शराबों में सोडा मिलाने से उनका स्वाद और भी बढ़ जाता है. उदाहरण के लिए, व्हिस्की, वोदका और जिन का स्वाद सोडा के साथ मिलाने पर बेहतर होता है.

शराब का सेवन हमेशा धीरे-धीरे करना चाहिए। इससे लीवर को डैमेज होने का खतरा कम हो जाता है.

आप अपने स्वाद के अनुसार अनुपात बदल सकते हैं. अगर आपको हल्का स्वाद पसंद है, तो आप सोडा की मात्रा बढ़ा सकते हैं. अगर आपको तीखा स्वाद पसंद है, तो आप सोडा की मात्रा कम कर सकते हैं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.