गर्मियों में छिपकलियों का सफाया कर देंगे ये घरेलू नुस्खे
Aditya Katariya
अक्सर गर्मियों में छिपकलियों का आतंक बढ़ जाता है. ये घर के अंदर और बाहर हर जगह दिखाई देती हैं और कई लोग इनसे डरते भी हैं.
ऐसे में अगर आप भी घर में छिपकलियों से परेशान हैं तो यहां कुछ आसान घरेलू उपाय बताए गए हैं जिनसे आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं.
छिपकलियों को प्याज और लहसुन की खुशबू पसंद नहीं होती. आप प्याज के टुकड़े या लहसुन की कलियां उन जगहों पर रख सकते हैं जहां छिपकलियां अक्सर दिखाई देती हैं, जैसे दरवाजे, खिड़कियां और कोने.
काली मिर्च की तेज खुशबू भी छिपकलियों को दूर भगाती है. छिपकलियों के आने वाले जगहों पर काली मिर्च पाउडर छिड़कें.
ऐसा माना जाता है कि अंडे के छिलकों की गंध छिपकलियों को दूर भगाती है. खाली अंडे के छिलकों को उन जगहों पर रखें जहां छिपकलियां अक्सर दिखाई देती हैं.
कॉफी पाउडर और तंबाकू पाउडर का मिश्रण बनाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर छिपकलियों के आने वाली जगहों पर रखें. इसकी तेज गंध छिपकलियों को दूर भगा देगी.
छिपकलियों को नींबू के रस की खुशबू भी पसंद नहीं होती है. नींबू के रस को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और उन जगहों पर स्प्रे करें जहां छिपकलियां दिखती हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.