Dec 15, 2024, 11:34 AM IST

क्या आप भी चाय के साथ पीते है सिगरेट, जान लीजिए नुकसान

Sumit Tiwari

आज कल युवाओं ने सिगरेट पीने का चलन तेज होता जा रहा है. 

कई युवा एक दूसरे को देखकर और शौक में सिगरेट पीने लगते हैं.

इनता ही नहीं चाय के साथ-साथ सिगरेट पीते हुए बहुत लोगों को देखा जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय के साथ सिगरेट पीने के क्या नुकसान हो सकता है.

सिगरेट कैसे भी पी जाए हमेशा हेल्थ के लिए नुकसानदायक ही होती है. 

चाय के साथ सिगरेट पीने से आपको कब्ज की समस्या हो सकती है.

निकोटीन आंतों में रक्त प्रवाह को कम कर देता है और कैफीन पेशाब क रास्ते मे जलत पैदा करती है.

कई बार चाय के साथ सिगरेट पीना आपके सेहत के लिए बेहद खनरनाक हो सकता है.