परिवार दिवस पर यहां से मैसेज भेज फैमिली को कहें Happy Family Day
Aman Maheshwari
आज 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जा रहा है. आप इस मौके पर अपने परिवारजनों को मैसेज भेज विश कर सकते हैं.
मां-बाप होते हैं परिवार की जान
बच्चे होते हैं परिवार की शान
Happy Family Day 2025
परिवार से बड़ा नहीं है कोई धन
परिवार के बिना जीवन है अधूरा
आओ कभी न छोड़ें अपनों का साथ
सबका साथ मिले तो परिवार हो पूरा
Happy Family Day 2025
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है
Happy Family Day 2025
प्यार करो पर शर्त बिना
तकरार करो पर घमंड बिना
ये रिश्तों का माया जाल है साहब
एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं
इसलिए परिवार का ख्याल रखा करो
Happy Family Day 2025
परिवार किसी के जीवन का सबसे मजबूत स्तंभ होता है,
इस स्तंभ को हमेशा प्यार और देखभाल के साथ संजोए
Happy Family Day 2025
माता पिता होते हैं परिवार का आधार
आओ हम सब करें अपने परिवार को प्यार
कभी न हो दूरी हम सबमें
परिवार के लिए बन जाएं जिम्मेदार
Happy Family Day 2025
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर हम एक-दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है
Happy Family Day 2025
जिस परिवार में माता पिता हंसते हैं
उस घर में सभी देव-भगवान बसते हैं
Happy Family Day 2025