Feb 9, 2025, 10:10 AM IST

शातिर लोगों की निशानी हैं ये 6 आदतें 

Ritu Singh

कुछ लोग आपके सगे बन कर ही आपका गला काट देते हैं और ये पहचान तब होती है जब आप धोखा खा चुके होते हैं. 

लेकिन कुछ आदतें अगर आप शातिर लोगों की जान लें तो आपको कोई धोखा नही दे सकेगा.

शातिर किस्म के लोगों में दूसरों के बारे में मीठी लेकिन नकारात्मक बातें करने की आदत होती है. ये  भड़काने में माहिर होते हैं.

शातिर लोग आपके कंधे पर बंदूक रखकर दूसरों को हानि पहुंचाते हैं. ये लोग कभी सामने से वार नहीं करते, बल्कि दूसरों को फंसाते हैं.

ये लोग अपनी बातें आपके मुंह से दूसरों के कहलवाते हैं और सभी के सामने नेक दिल बने रहते हैं.

इतना ही नहीं ये हर समय आपके साथ रहेंगे लेकिन मुसीबत आने पर गायब हो जाएंगे या आपका साथ नहीं देंगे. 

शातिर लोग अपने मन की बात सामने वाले के सामने कभी नहीं लाते, लेकिन बातों में घुमाकर आपसे सारी बाते उगलवाते हैं. और मौके पर आपके खिलाफ उसका इस्तेमाल करते हैं.

शातिर लोग ज्यादातर चुप रहते हैं और दूसरों के विचारों को जान कर उसके बारे में अनाप-शनाप लोगों के बीच फैलाते हैं.