Mar 21, 2025, 01:12 AM IST

भगवान की मूर्ति गिफ्ट करनी चाहिए या नहीं?

Kuldeep Panwar

घर में भगवान की मूर्ति या फोटो रखना शुभ माना जाता है. इसलिए आजकल लोग गिफ्ट में भी इन्हें देना पसंद करने लगे हैं, लेकिन क्या यह सही है?

भगवान की मूर्ति गिफ्ट करने को लेकर आपकी अपनी अलग सोच हो सकती है, लेकिन स्वामी प्रेमानंद महाराज ने इस बारे में बताया है.

प्रेमानंद महाराज ने अपने एक प्रवचन में भगवान की मूर्ति गिफ्ट करनी है या नहीं इस बारे में श्रद्धालुओं को क्या बताया है. चलिए जान लीजिए.

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि भगवान की मूर्ति उपहार के तौर पर ना तो किसी को देनी चाहिए और ना ही किसी से गिफ्ट में लेनी चाहिए.

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारे घर पर पहले से भगवान की मूर्ति मौजूद है, तो नए भगवान के आने पर हम उन्हें सेवा देने में सक्षम नहीं होंगे.

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि यदि हम नए भगवान को विधिवत तरीके से विराजमान ही नहीं कर सकते तो उन्हें घर में बुलाकर क्या करेंगे.

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि यदि कोई भगवान की मूर्ति गिफ्ट करे तो आप मूर्ति को प्रणाम करें और फिर उसे वापस उसी व्यक्ति को लौटा दें.

उनका कहना है कि भगवान की मूर्ति शोपीस नहीं है, जिनकी हम मर्जी से भीड़ लगा लें. घर में उतने ही ठाकुर जी रखें, जिनकी आप सेवा कर पाएं.

वास्तु शास्त्र में भी कहा गया है कि भगवान की मू्र्ति गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. इन्हें किसी को देने के लिए नहीं अपने उपयोग के लिए ही खरीदें.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भगवान की मूर्तियां इसलिए गिफ्ट नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह नहीं पता होता कि वह व्यक्ति उनका क्या करेगा.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में भगवान की मूर्तियां होने पर उनकी स्थापना से लेकर देखभाल तक के सभी नियमों का पालन होना चाहिए. 

यदि कोई व्यक्ति घर में भगवान की मूर्तियां होने पर उनसे जुड़े नियमों का पालन नहीं करता है तो इसका परिवार पर निगेटिव इफेक्ट होता है.