May 20, 2025, 03:46 PM IST
इस फेस मास्क से चुटकियों में पाएं गुलाबी निखार
Aditya Katariya
रूखी और धूप से झुलसी त्वचा अक्सर हमारे चेहरे की चमक छीन लेती है.
ऐसे में अगर आप बिना किसी केमिकल के नेचुरल तरीके से अपने चेहरे पर गुलाबी निखार और चमक पाना चाहते हैं तो एक खास फेस मास्क आपकी मदद कर सकता है.
चुकंदर न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.
आइए यहां जानें कि चुकंदर के फेस मास्क के फायदे और इसे बनाने का तरीका
इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल होते हैं, जो त्वचा को साफ करते हैं, ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं और नेचुरली गुलाबी चमक देते हैं.
एक चुकंदर धोकर छील लें और उसे मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस चुकंदर के पेस्ट में 1 बड़ा चम्मच दही या कच्चा दूध मिला लें.
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इसमें आधा चम्मच बेसन भी मिला सकते हैं. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें.
इस फेस मास्क को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. इसे 15-20 मिनट के लिए सूखने दें।सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए ठंडे पानी से धो लें.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
Next:
बालों को जड़ से मजबूत कर देगा चाय का पानी, बस ऐसे करें इस्तेमाल
Click To More..