XXX और 'गंदी बात' फेम Flora Saini इस गंभीर बीमारी की हैं शिकार
Ritu Singh
एकता कपूर की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर रहीं फ्लोरा सैनी कभी बॉडी शेमिंग से जूझ चुकी हैं.
ऑल्ट बालाजी और उल्लू एप जैसे ओटीटी पर अपने बोल्ड अंदाज से लोगों के होश उड़ा चुकी फ्लोरा सैनी ने खुद अपना दर्द बयां किया था.
एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी जिसे आज देखकर लोग हॉट, बोल्ड तो कभी सेक्सी तक कह देते हैं उन्हें कभी लोग बॉडी शेम करते थे.
असल में फ्लोरा PCOS की शिकार हैं और इससे उनका वेट तेजी से बढ़ता है.
फ्लोरा ने बताया था कि वेट अधिक होने पर लोगों ने उन्हें बहुत ही भद्दे कमेंट किए थे जिससे वह कई बार स्ट्रेस में आ जाती थीं.
लेकिन उन्होंने इस स्ट्रेस को खुद पर हावी नहीं होने दिया और वापस से शेप में आकर उन्होंन लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया.
फ्लोरा सैनी, जिन्हें 'गंदी बात' और 'स्त्री' जैसी हिंदी प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है.उनका इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 20 वर्षों से अधिक का लंबा करियर रहा है.
45 की एज में भी फ्लोरा गजब का कहर ढाती हैं और उनके जैसी फिगर पाने के लिए लड़कियां बेताब रहती हैं.
फ्लोरा 'आर्या', 'पौरशपुर' और 'इनसाइड एज' जैसे डिजिटल शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं.