मथुरा वृंदावन एक धार्मिक नगरी है. आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस जगह को अच्छे से एक्सप्लोर करें.
आप मथुरा जाए तो इन जगहों पर जरूर जाएं. इन जगहों पर जाकर आपके घूमने का मजा और बढ़ जाएगा.
मथुरा में गोकुल के पास रमण रेती है. यह जगह भगवान कृष्ण के बचपन से जुड़ी हुई है. रमण रेती को भगवान कृष्ण के बचपन में खेलने का स्थान बताया जाता है.
मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है. यहां श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर स्थित है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को इसी जगह भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था.
वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर भगवान कृष्ण और राधा को समर्पित है. यह मंदिर बहुत ही आकर्षक है. आप इस मंदिर में दर्शन के लिए अवश्य जाएं.
राधा वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख उपासना केंद्र राधा वल्लभ मंदिर वृंदावन में स्थित है. यह मंदिर राधा कृष्ण को समर्पित है. आप इस मंदिर में दर्शन के लिए जाएं.
भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में स्थित है. यह प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में हर दो मिनट में मूर्ति के सामने पर्दा डाला जाता है.