Feb 21, 2025, 01:27 PM IST

दुष्ट लोगों की पहचान होती हैं उनकी ये आदतें

Smita Mugdha

अच्छे और बुरे लोगों के बीच उनकी नीयत का ही नहीं आदतों का भी फर्क होता है. 

अच्छे और ईमानदार लोगों की पहचान उनकी आदतों से की जाती है, वैसे ही दुष्ट लोगों में कुछ कॉमन आदतें होती है. 

ऐसे दुष्ट प्रवृति के लोग आपका नुकसान तो कर ही सकते हैं, बल्कि ये आपकी पॉजिटिविटी को भी खत्म कर देते हैं. 

इस तरह के नेगेटिव और खराब लोगों की पहचान कर उनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई मानी जाती है. 

दुष्ट लोगों की पहचान का एक तरीका है कि ऐसे लोग दूसरों से बहुत नफरत करते हैं. इन्हें सिर्फ बुराई देखनी आती है. 

इसी तरह से कुछ लोग स्वभाव से ही दूसरों से ईर्ष्या करते हैं और दूसरों को खुश देख इनके तन-बदन में आग लग जाती है.

दुष्ट प्रवृति के लोग मतलब और मौकापरस्त होते हैं. अपनी जरूरत हो तो आपके सबसे अच्छे दोस्त होने का दिखावा भी करते हैं. 

दुष्टों की एक आदत होती है कि ये अपना काम निकालने के लिए दूसरों का नुकसान करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते.

दुष्ट लोग स्वभाव से लालची होते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा लेना, संपत्ति बनाना या ताकत पाना ही इनका उद्देश्य होता है.