Apr 28, 2024, 02:49 PM IST

Vikas Divyakirti ने बताया कैसे IIT वाले आसानी से क्रैक कर लेते हैं UPSC

Abhay Sharma

UPSC को भारत के सबसे कठिन परिक्षा माना जाता है और इस परीक्षा में टाॅप करना कोई आम बात नहीं है. 

यही वजह है की परीक्षा का रिजल्ट आते ही हर तरफ बस इसी की चर्चा होती है. इस बार UPSC परिक्षा में आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने टाॅप किया है. 

आदित्‍य लखनऊ के रहने वाले हैं और उन्होंने कानपुर आईआईटी (IIT) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. 

आदित्य अकेले नहीं है, बीते कुछ सालों में UPSC की परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर छात्र (IIT) या इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं. 

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बताते हैं कि IIT और बीटेक करने वाले लोगों की पढ़ाई और मेहनत करने की आदत बन जाती है. 

साथ ही इनका, काम करने का तरीका स्मार्ट होता है, ऐसे में इस बैकग्राउंड से आने वाले कैंडिडेट दूसरों की तुलना में प्रॉब्लम को समझने और इसका हल निकालने में स्मार्ट तरीका अपनाते हैं.

ऐसे कैंडिडेट प्रॉब्लम का सॉल्यूशन और शार्टकट आसानी से निकाल लेते हैं, जिससे ये लोग आसानी से परीक्षा पास कर लेते हैं.  

इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले कैंडिडेट की ये आदतें ही उन्हें सफलता की ओर ले जाती हैं.