May 27, 2025, 08:45 AM IST
इस सवाल के जवाब में श्री श्री रविशंकर कहते हैं कि 'सबसे पहले, इस विषैले लेबल को हटाओ.' अगर घर में कोई बीमार हो तो क्या आप उसे कोसेंगे? नहीं.
आप उनकी बेहतर देखभाल करेंगे. श्री श्री रविशंकर ने अपने वीडियो में कहा है कि हमें इन लोगों का भी इसी तरह ख्याल रखना होगा.
उन्हें आध्यात्मिकता के बारे में कुछ भी पता नहीं है. विषैले लोगों को इन चीजों को बदलने का मौका भी नहीं मिलता.' क्योंकि उनमें महत्वपूर्ण विटामिनों की कमी होती है.
वह कहते हैं कि 'इन लोगों में विटामिन डी की कमी है, जिसका अर्थ है दिव्यता, विटामिन डब्ल्यू, जिसका अर्थ है बुद्धि, और विटामिन आई, जिसका अर्थ है बुद्धि.'
इसलिए स्वीकार करें कि विषैले लोग इन कमियों से ग्रस्त हैं. वे दिव्यता - ईश्वर, बुद्धि - विवेक, और बुद्धि - ज्ञान जैसे शब्दों से अनभिज्ञ हैं .