Jun 18, 2025, 06:17 PM IST

टैन से मिलेगा छुटकारा, बस किचन में रखी इस 1 चीज का करें इस्तेमाल

Saubhagya Gupta

गर्मी का मौसम इस समय चरम पर है. आप इस दौरान चाहे जितना भी सनस्क्रीन लगा लें, टैनिंग होना तय है.

टैन के कारण आपकी त्वचा का रंग दब जाता है. ऐसे में हर कोई महंगे डी-टैनिंग ट्रीटमेंट या महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट पर खर्चा करता है.

लेकिन आप कुछ घरेलू चीजों का सहारा ले सकते हैं जो आपकी टैनिंग दूर करेगी. उन जादुई सामग्रियों में से एक है नींबू.

नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी त्वचा को चमकदार बनाता है, रंगत को एक समान करता है और आपको जवां दिखाता है.

आप नींबू और शहद से टैनिंग को दूर कर सकते हैं. 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मश शहद मिलाएं. उसका पेस्ट चेहरे पर लगाकर 10 मिनट में धो लें.

3 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नींबू के रस को मिलाकर कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट के बाद चेहरे को वॉश करें. इससे भी टैन दूर होगा.

2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इसे टैनिंग से प्रभावित त्वचा पर 15 से 20 मिनट लगा रहने दें. इसके बाद धो लें. इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें.

1 चम्मच नींबू का रस निकाल लें, इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिला लें. दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से इसे धो लें.

isclaimer: यहां दिए गए कोई भी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले आप इसका पैच टेस्ट अवश्य करें.