Feb 28, 2024, 09:03 PM IST

 हाई ब्लड शुगर के लक्षण पैर में भी दिखते हैं

Ritu Singh

डायबिटीज में ब्लड शुगर अप एंड डाउन होता रहता है लेकिन कई बार शुगर बढ़ने के संकेत हम समझ नहीं पाते हैं.

अगर पैर में आपको कुछ खास तरह की तकलीफ हो रही तो समझ लें आपका शुगर लेवल हाई है.

ब्लड शुगर हाई होने पर पैर में ब्लड सर्कुलेशन कम होने लगता है और तब 4 तरह की समस्याएं नजर आती हैं.

पैरों में जलन होना.

पैरों की पिंडलियों में दर्द और ऐंठन

पैर में झुनझुनी और चुभन महसूस होना

हल्के स्पर्श या मोज़े-जूते आदि पहनने पर भी दर्द महसूस होना.

पैरों में छाले, गांठ या फंगल इंफेक्शन होना.

अगर इनमें से कोई भी लक्षण आपको खुद में दिख रहे तो अपने शुगर की जांच जरूर करा लें.