May 13, 2025, 10:20 AM IST

धोखेबाज दोस्त में होती हैं ये आदतें

Jyoti Verma

कहते हैं दोस्त आपके हर अच्छे बुरे का साथी होता है. लेकिन कई ऐसे दोस्त भी होते हैं जो आपको धोखा देते हैं.

वहीं, धोखेबाज दोस्त में किस तरह की आदतें होती हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

धोखा देने वाले दोस्त में अक्सर ये आदत देखने को मिलेगी कि वो आपको किसी भी चीज में सपोर्ट नहीं करते हैं. 

इसके अलावा धोखेबाज दोस्त कई बार आपके सामने बहुत स्वीट होते हैं, लेकिन पीठ पीछे बुराई करते हैं.

धोखेबाज दोस्त आपको अक्सर ही डिमोटिवेट करते हैं और करियर में आगे बढ़ने में बाधा डालते हैं.

धोखा देने वाले दोस्तों में अक्सर ये आदत देखने को मिलती है कि वे अपनी बातों से हमेशा ही पलट जाते हैं.

धोखेबाज दोस्तों में एक आदत ये भी होती है कि ये कभी भी आपकी फीलिंग्स के बारे में नहीं सोचते हैं. ये सिर्फ अपनी भलाई देखते हैं.

साथ ही धोखेबाज लोग कई बार आपके साथ बुरा करने के बाद ऐसे दिखाते हैं, मानो कुछ हुआ ही ना हो.

इन सभी के अलावा धोखेबाज दोस्त खुद कभी भी दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)