Aug 10, 2024, 08:39 PM IST
तवायफों के कोठे पर अय्याशी के लिए रखी जाती थी ये 5 चीजें
Smita Mugdha
तवायफों के कोठे पर संगीत और अदब की एक दुनिया सजती थी जिसके बारे में हम सब जानते हैं.
कोठों पर होने वाले संगीत कार्यक्रम, मुजरा और महफिलों की रौनक की उस समय खूब चर्चा हुआ करती थी.
हालांकि, अदब और शायरी से अलग कोठों पर अय्याशी और दौलत की नुमाईश की दुनिया भी साथ चलती थी.
आइए जानते हैं तवायफों के कोठे पर मिलने वाली ऐसी ही 5 चीजों के बारे में जो अय्याशी की मिसाल थीं.
बेहद अमीर तवायफों के कोठे पर छोटे फव्वारे और पानी वाले पूल भी होते थे जिनमें कोठे की खास तवायफें वक्त बिताती थीं.
उन दिनों गर्भधारण का डर होता था, इसलिए अक्सर तवायफें पपीता, पाइनएप्पल जैसे फल इस्तेमाल करती थीं, ताकि गर्भ न ठहरे.
तवायफों के कोठे पर अय्याशी की एक और चीज होती थी पान जिसे बेहद शौक से खाया-खिलाया जाता था.
तवायफों की अय्याशी के लिए खास शराब होती थी जिसे वो अपने कद्रदानों के साथ तो कभी अकेले भी पीती थीं.
तवायफों की अय्याशी के लिए कोठों पर शीशहमल होता था जो सबसे सुंदर और आलीशान कमरा होता था.
Next:
खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए फॉलो करें Jaya Kishori की बताई ये टिप्स
Click To More..