Aug 12, 2024, 10:00 AM IST
इन 5 आदतों के चलते लोगों को नहीं मिलता कहीं भी सम्मान
Ritu Singh
चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि कुछ लोगों को जीवन में न तो सफलता मिलता है न ही सम्मान.
अगर किसी कारण सफलता मिल भी जाए तो इनका सम्मान कहीं भी नहीं होता. क्योंकि इनकी आदते इन्हें सम्मान के काबिन नहीं बनातीं.
जो लोग दूसरों की बुराईयां करने और दूसरों की टांग खींचते हैं उनका सम्मान कोई नहीं करता.
जो लोग झूठे होते हैं और उनकी नियत में खोट होती है तो ऐसे लोगों को कभी सम्मान नहीं मिलता.
जो लोग अपने काम के लिए दूसरों का इस्तेमाल करते हैं और जरूरत पर साथ नहीं देते उनका सम्मान नहीं होता.
ऐसे लोग जो बहुत मीठा बोलते हैं लेकिन वे दूसरों का हक छीनते हैं ऐसे लोग सम्मान खो देते हैं.
वो लोग जो ईर्ष्या का भाव रखते हैं और दूसरों को आगे बढ़ता नहीं देख सकते, स्वत ही अपना सम्मान कम कराते हैं.
अगर ऐसी आदतें किसी में होती हैं तो उसका सम्मान कोई भी नहीं करता.
Next:
नहाने से पहले या बाद, जानें बालों में तेल लगाने का सही तरीका
Click To More..